मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया

जामताड़ा : बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र में मूल्यांकन कार्य गुरुवार से प्रारंभ हुआ. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण प्रसाद विश्वास ने केंद्र का निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सभी कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे को सुचारु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 5:41 AM

जामताड़ा : बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र में मूल्यांकन कार्य गुरुवार से प्रारंभ हुआ. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण प्रसाद विश्वास ने केंद्र का निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सभी कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे को सुचारु रूप से संचालन करने को कहा. वहीं कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश भी दिया़ बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य में कुल आठ कमरे में किया जा रहा है. इस कार्य में 65 शिक्षक लगाये गये हैं. मूल्यांकन कार्य 16 मई तक चलेगा. प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है. मौके पर बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार स्वर्णकार, शिक्षा विभाग कार्यालय के सहायक प्रदीप कुमार दत्त सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version