पेट्रोल पंप मालिक ने लगाया “25 लाख हड़पने का आरोप

मिहिजाम : शहर के शहरडाल समीप इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मालिक ने मिहिजाम थाना में आवेदन देकर अपने ही बहनोई, पंप के गार्ड तथा अन्य साथी पर 25 लाख रुपये गबन कर लेने का मामला दर्ज कराया है. पंप मालिक वैद्यनाथ मोदक धनबाद के प्रधानखंता बलियापुर का रहनेवाला है. श्री मोदक ने आवेदन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 3:50 AM
मिहिजाम : शहर के शहरडाल समीप इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मालिक ने मिहिजाम थाना में आवेदन देकर अपने ही बहनोई, पंप के गार्ड तथा अन्य साथी पर 25 लाख रुपये गबन कर लेने का मामला दर्ज कराया है. पंप मालिक वैद्यनाथ मोदक धनबाद के प्रधानखंता बलियापुर का रहनेवाला है. श्री मोदक ने आवेदन में अपने बहनोई राजू दत्ता, पंप के गार्ड सोनू शेख तथा अन्य को आरोपित बनाया है.
आवेदन के श्री मोदक ने कहा कि मेरे छोटे बहनोई राजू दता उर्फ रंजीत कुमार दत्ता पिता फनीभूषण दत्त हमारी अनुपस्थिति में पेट्रोल पंप का देखभाल करता था. क्रम में पंप के मैनेजर नरेश कुमार सिंह ने सूचना दी कि पंप का गार्ड सोनू शेख एवं पप्पू कुमार पोखरतल्ला निवासी के साथ षड्यंत्र कर राजू दत्ता ने बकाया रकम कस्टमर से 13 लाख पचास हजार रुपये वसूल कर खा गया. वहीं 2017 में पंप बंद होने के उपरांत टंकी में शेष डीजल करीब 800 लीटर एवं पेट्रोल 1100 लीटर कुल कीमत एक लाख 25 हजार तथा चार दिनों में पंप में ब्रिकी का करीब 11 लाख 80 हजार 400 रुपये भी हड़प लिये. यानि कुल मिलाकर 25 लाख का चूना लगाया है. उन्होंने बताया कि राजू दत्ता से इसका हिसाब मांगने पर बताया कि अभी बाजार में रुपये उधार होने की बात कही. मगर बाद में राजू ने आश्वासन दिया कि 15 -20 रोज के अंदर सारा हिसाब कर कागजात भी लौटा देने पर राजी हो गया. लेकिन अब तक रुपये वापस नहीं किये गये. बताया कि मांगने पर धक्का-मुक्की की जाती है. थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version