पुलिस की मनमानी व गुंडा गर्दी अब नहीं करेंगे बर्दाश्त
जामताड़ा : पुलिस गुंडा गर्दी के विरोध में जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने स्वयं को सोमवार को न्यायिक कार्य से अलग रखा. बता दें कि धनबाद अधिवक्ता संघ के सदस्य अश्विनी कुमार पर गलत आरोप लगाकर 27 और 28 अप्रैल की रात्रि में धनबाद पुलिस द्वारा उसे घर के दरवाजे को गैस कटर […]
जामताड़ा : पुलिस गुंडा गर्दी के विरोध में जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने स्वयं को सोमवार को न्यायिक कार्य से अलग रखा. बता दें कि धनबाद अधिवक्ता संघ के सदस्य अश्विनी कुमार पर गलत आरोप लगाकर 27 और 28 अप्रैल की रात्रि में धनबाद पुलिस द्वारा उसे घर के दरवाजे को गैस कटर से काट कर गिरफ्तार करने को लेकर एवं साथ ही गढ़वा में अधिवक्ता के मामले को लेकर सोमवार को जामताड़ा अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा कमलबंद हड़ताल की.
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अनिल कुमार महतो ने बताया कि यह हड़ताल 08 मई तक जारी रहेगी. अधिवक्ताओं के हड़ताल पर रहने से व्यवहार न्यायालय में पूर्ण रूप से सन्नाटा पसरा रहा. संघ के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य में पुलिस की गुंडा गर्दी बढ़ गयी है. जिससे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कोई भी मामला कानून के तहत ही निबटारा किया जा सकता है. किसी को कानून को हाथ में लेने का इजाजत संविधान नहीं देता. इसके बावजूद पुलिस अपनी मनमानी करती है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मोहन लाल वर्मण, श्यामा शंकर यादव, प्रदीप बॉल, फजलूल अंसारी, संजय वर्मण, संजय मेहता, सतीनाथ मंडल, सौमित्र सरकार, चंद्रशेखर सिंह, मुक्ता मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
