बच्चा चोरी करने के आरोप में नाबालिग पकड़ाया

मिहिजाम : कुर्मीपाड़ा मुहल्ले में सोमवार की शाम करीब आठ बजे एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़का को स्थानीय लोगों ने चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया. मौके पर आरोपित को पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, पांच दिन पूर्व गुरुवार दोपहर में इलाके के अजय रजक का लगभग चार वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 5:21 AM
मिहिजाम : कुर्मीपाड़ा मुहल्ले में सोमवार की शाम करीब आठ बजे एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़का को स्थानीय लोगों ने चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया. मौके पर आरोपित को पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, पांच दिन पूर्व गुरुवार दोपहर में इलाके के अजय रजक का लगभग चार वर्षीय पुत्र दोपहर में अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसके साथ उसी उम्र दो चार वर्ष के अन्य बच्चे भी खेल रहे थे. इतने में आरोपित लड़का वहां पहुंच कर अजय के पुत्र को बॉल दिलाने का प्रलोभन देने लगा, जिसे अन्य बच्चों ने देख लिया और सभी ने शोर मचाया. तब तक आरोपित लड़का वहां से फरार हो चुका था, लेकिन कुछ लड़के ने उस आरोपित को पहचान लिया था. उसकी तलाश अजय एवं अन्य लोग कर रहे थे कि सोमवार की शाम वह कुर्मीपाड़ा से गुजर रहा था और उसकी पहचान हो गयी.
उसके बाद आरोपित को पकड़ने का कोशिश किया गया तो वह भागने लगा. भागने के क्रम में कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ करने लगा. आरोपित की करतूत बताते हुए अजय रजक ने अपने चार वर्षीय पुत्र से पहचान कराया तो सही पाया गया. आरोपित लड़का ने ही उसे फुसलाने की कोशिश की थी, परंतु नाकाम रहा था. इतना सुनते ही भीड़ का गुस्सा आरोपित पर फूट पड़ा, लेकिन कुछ लोगों ने उसे पुलिस के हवाले करने की बात कह मारपीट नहीं करने दिया. इतने में आरोपित ने एक बार फिर भीड़ के बीच से निकलकर भागने लगा तो दोबारा उसे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया. पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक इसके खिलाफ लिखित शिकायत नहीं मिली है. मामला गंभीर है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया कि आरोपित लड़का अपने को गांधी नगर का रहनेवाला बता रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने कहा कि आरोपित लड़का से पूछताछ हो रही है. मामले में जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version