साइबर क्राइम के मोस्टवांटेड लखन मंडल के करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त

जामताड़ा : साइबर क्राइम के मोस्टवांटेड लखन मंडल के करोड़ों की संपत्ति जब्त होगी. मामले में साइबर थाना के द्वारा लखन मंडल के करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय रांची को पत्र लिखा गया है. बता दें कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा निवासी लखन मंडल के खिलाफ नारायणपुर थाना में कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:09 AM

जामताड़ा : साइबर क्राइम के मोस्टवांटेड लखन मंडल के करोड़ों की संपत्ति जब्त होगी. मामले में साइबर थाना के द्वारा लखन मंडल के करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय रांची को पत्र लिखा गया है. बता दें कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा निवासी लखन मंडल के खिलाफ नारायणपुर थाना में कांड संख्या 60/18 दर्ज है. साथ ही लखन के खिलाफ छतीसगढ़ में भी साइबर ठगी करने का मामला दर्ज है. लखन मंडल पिछले कई सालों से साइबर अपराध से जुड़ा है. जिससे उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति भी अर्जित की है. लखन मंडल के झिलुवा स्थित गांव में लाखों रुपये के आलिशान मकान है. साथ ही कई एकड़ जमीन भी है. जबकि पबिया-नारायणपुर के बीच एक राम-लखन होटल भी संचालित है. ज्ञात हो कि लखन मंडल का पिता होमगार्ड के जवान हैं और वर्तमान में वह जामताड़ा के एक बैंक में कार्यरत हैं.