लोकतंत्र का गला घोंट भाजपा ने कर्नाटक में बनायी सरकार
जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी के आदिवासी मोर्चा की ओर से शुक्रवार को नारायणपुर में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एवं स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी उपस्थित थे. सम्मेलन की अध्यक्षता आदिवासी मोर्चा नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष केश्वर सोरेन ने की. सम्मेलन को संबोधित […]
जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी के आदिवासी मोर्चा की ओर से शुक्रवार को नारायणपुर में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एवं स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी उपस्थित थे. सम्मेलन की अध्यक्षता आदिवासी मोर्चा नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष केश्वर सोरेन ने की.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि रघुवर सरकार को किसान विरोधी आदिवासी विरोधी, गरीब विरोधी, एवं अल्पसंख्यक विरोधी है. इस सरकार में गरीबों का भला कभी नहीं हो सकता. हमारे गरीब बच्चे दूसरे राज्य पलायन कर मजदूरी कर रहे हैं. और सरकार झूठे रोजगार बांटने की बात करती है. अन्य राज्यों में वहां के लोगों को ही आरक्षण पर नौकरियां मिलती है. जबकि हमारे राज्य में यह सरकार अन्य राज्यों के लोगों को नौकरियां बेचने का काम करती है.