लोकतंत्र का गला घोंट भाजपा ने कर्नाटक में बनायी सरकार

जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी के आदिवासी मोर्चा की ओर से शुक्रवार को नारायणपुर में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एवं स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी उपस्थित थे. सम्मेलन की अध्यक्षता आदिवासी मोर्चा नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष केश्वर सोरेन ने की. सम्मेलन को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:00 AM

जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी के आदिवासी मोर्चा की ओर से शुक्रवार को नारायणपुर में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एवं स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी उपस्थित थे. सम्मेलन की अध्यक्षता आदिवासी मोर्चा नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष केश्वर सोरेन ने की.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि रघुवर सरकार को किसान विरोधी आदिवासी विरोधी, गरीब विरोधी, एवं अल्पसंख्यक विरोधी है. इस सरकार में गरीबों का भला कभी नहीं हो सकता. हमारे गरीब बच्चे दूसरे राज्य पलायन कर मजदूरी कर रहे हैं. और सरकार झूठे रोजगार बांटने की बात करती है. अन्य राज्यों में वहां के लोगों को ही आरक्षण पर नौकरियां मिलती है. जबकि हमारे राज्य में यह सरकार अन्य राज्यों के लोगों को नौकरियां बेचने का काम करती है.

भाजपा ने कर्नाटक में की लोकतंत्र की हत्या : इरफान
अवसर पर विधायक ने कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनने पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव के प्रारंभ से लेकर सरकार बनाने तक भाजपा हर हथकंडा अपना रही है. इस पर भी जरूरी सीटें नहीं जीत सकी. अब अल्पमत में होने के बाद भी तानाशाही के दम पर भाजपा ने सरकार बना ली है. जो लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा की कांग्रेस और जदएस गठबंधन की जीते भाजपा से अधिक होने बाद भी राज्यपाल ने केंद्र सरकार के इशारे पर भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया जो सरासर गलत है. कहा झारखंड गठन के इतने वर्ष हो गए किंतु यहां की जनता की जो मांग और सपना नहीं हो सका पूरा.
पूरे राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है. और भ्रष्टाचार चरम पर है. मौके पर देवांन सोरेन, डॉ सफाउद्दीन अंसारी, देवानंद सिंह, रासमणि मुर्मू , शिवलाल किस्कू, बीरबल अंसारी ,अभय पांडे, दिलीप सोरेन, सोनिया सोरेन, सकीना बीबी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version