साइबर ठगी के रुपये का बंटवारा करते पुलिस ने दो को धर दबोचा

पकड़ाया विजय मंडल जामताड़ा का रहने वाला 25 हजार नकद, सिम, छह मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड बरामद विभिन्न ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के कस्टमर केयर में मोबाइल नंबर देकर करते थे साइबर ठगी जामताड़ा/पालोजोरी : थाना क्षेत्र के कसरायडीह गांव से पुलिस ने साइबर ठगी के रुपये का बंटवारा करते दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:01 AM

पकड़ाया विजय मंडल जामताड़ा का रहने वाला

25 हजार नकद, सिम, छह मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड बरामद
विभिन्न ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के कस्टमर केयर में मोबाइल नंबर देकर करते थे साइबर ठगी
जामताड़ा/पालोजोरी : थाना क्षेत्र के कसरायडीह गांव से पुलिस ने साइबर ठगी के रुपये का बंटवारा करते दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों युवक के पास से नकद 25 हजार रुपया, सिम सहित छह मोबाइल, विभिन्न बैंकों, बिग बाजार सहित अन्य बैंक के सात एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड आदि बरामद किये हैं. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में दो युवक पैसे का बंटवारा करने वाले हैं. एएसआइ ललन कुमार व निर्भय सिंह के साथ गांव पहुंचे तो मुबारक अंसारी के घर में दोनों युवकों को देखा. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे. पीछा कर पुलिस ने दोनों को पकड़ा.
कसरायडीह गांव के मुबारक अंसारी का बेटा शहादत अंसारी व दूसरा जामताड़ा जिला का जामबाद निवासी विवेक मंडल है. शहादत के पास से 25 हजार नकद, तीन स्मार्ट फोन, दो छोटा मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, पैन कार्ड जबकि विवेक के पास से एक स्मार्ट फोन, चार एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड आदि जब्त किये गये हैं. इसके अलावा कुछ खुला हुआ सिम भी बरामद हुआ है.

Next Article

Exit mobile version