छह प्रखंडों के बीडीओ के वेतन पर लगी रोक

कुंडहित व जामताड़ा के ब्लाॅक को-ऑर्डिनेटर पर होगी कार्रवाई... जीर्णोद्धार होने वाले 150 तालाब की सूची 22 मई तक सबमिट करने को कहा जामताड़ा : समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें सभी प्रखंड के बीडीओ एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:01 AM

कुंडहित व जामताड़ा के ब्लाॅक को-ऑर्डिनेटर पर होगी कार्रवाई

जीर्णोद्धार होने वाले 150 तालाब की सूची 22 मई तक सबमिट करने को कहा
जामताड़ा : समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें सभी प्रखंड के बीडीओ एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान जिले में संचालित विकास कार्य की समीक्षा बारी-बारी से की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में खराब प्रदर्शन के कारण उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी. साथ ही उपायुक्त ने जामताड़ा एवं कुंडहित प्रखंड के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पर कार्रवाई करने का निर्देश डीडीसी को दिया. बैठक में कहा गया कि 24 मई को भूमि संरक्षण विभाग की ओर आयोजित होने वाले जल संग्रहण दिवस सप्ताह पर भी चर्चा की गयी. साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जीर्णोद्धार होने वाले 150 तालाब की सूची 22 मई तक संबंधित विभाग को उपलब्ध करा दें. वहीं बैठक शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सित अन्य विभाग की भी समीक्षा की गयी.