15 दिन पूर्व बना पॉल्ट्री फार्म, हल्की हवा में ही उड़ा छत

जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड के चन्द्रदीपा पंचायत के नीलदाहा गांव के जिलीमटांड़ टोला में सरकारी राशि बंदरबांट इस कदर किया गया कि निर्माण के 15 दिन बाद ही नवनिर्मत पॉल्ट्री फार्म का छत हल्की हवा के झोंके में उड़ गया. इस बात का खुलासा बुधवार को उस समय हुआ जब बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:35 AM

जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड के चन्द्रदीपा पंचायत के नीलदाहा गांव के जिलीमटांड़ टोला में सरकारी राशि बंदरबांट इस कदर किया गया कि निर्माण के 15 दिन बाद ही नवनिर्मत पॉल्ट्री फार्म का छत हल्की हवा के झोंके में उड़ गया. इस बात का खुलासा बुधवार को उस समय हुआ जब बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलीमटांड़ टोला पहुंचे थे. इस दौरान लाभुक कमल किस्कू ने बताया कि दो वर्ष पूर्व निर्माण कार्य स्वयंसेवी संस्था ने शुरू किया था.कार्य 15 दिन पूर्व पूर्ण हुआ था,

लेकिन समान्य हवा के झोंका से ही घर का छप्पर उड़ गया. इस संबंध में बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि आइटीडीए विभाग के द्वारा आदिवासी परिवार को मुर्गी पालन के लिए जिलिमटांड़ में दो यूनिट व नीलदाहा गांव में चार यूनिट होमस्टेट पॉल्ट्री घर का निर्माण संस्था ने करवाया है. किसी भी योजना स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है.ऐसे में योजना के बारे में जानकारी से ग्रामीण अनभिज्ञ हैं. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर निर्माण तो पूर्ण कर दिया गया लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने के कारण एक लाभुक का घर के छत हवा में उड़ गया है. इस संबंध में उन्होंने निर्माण कराने वाली संस्था की जांच उपायुक्त कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version