मिहिजाम : झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात करीब 11 बजे झाड़सुगड़ा में पदस्थापित रेलवे सुरक्षा बल के एसआइ आलोक राय के साथ जम कर मारपीट की. गंभीर हालत में उन्हें सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के पिठाक्यारी नर्सिग होम में इलाज के लिए भरती कराया गया.
जानकारी के अनुसार झामुमो कार्यकर्ता वाहन से रेलपार जा रहे थे. रेल फाटक बंद था. इसी क्रम में बाइक पर एक युवक आया और उसने अपनी बाइक उक्त वाहन के आगे खड़ी कर दी. वाहन चालक ने बाइक को सामने से हटाने को कहा. इसे लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गयी.
खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंच तथा युवक को अपने कब्जे में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि यह आरपीएफ का जवान है. मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है.