जीएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
चिरेका को आरआरसी से 211 छात्रों को देनी है नियुक्ति छात्र लगातार लगा रहे कार्यालयों के चक्कर छात्रों ने चिरेका वेलफेयर अधिकारी को सौंपा आवेदन, बतायी समस्या मिहिजाम : चितरंजन रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष सोमवार को रेलवे रिक्रुटमेंट कंट्रोल बोर्ड (आरआरसी) के छात्रों ने शांति प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने […]
चिरेका को आरआरसी से 211 छात्रों को देनी है नियुक्ति
छात्र लगातार लगा रहे कार्यालयों के चक्कर
छात्रों ने चिरेका वेलफेयर अधिकारी को सौंपा आवेदन, बतायी समस्या
मिहिजाम : चितरंजन रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष सोमवार को रेलवे रिक्रुटमेंट कंट्रोल बोर्ड (आरआरसी) के छात्रों ने शांति प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में महाप्रबंधक से जल्द नियुक्ति करने की मांग की तख्तियां लेकर विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जल्द नियुक्ति की मांग की. हालांकि शांति प्रदर्शन करने के बाद सभी छात्र चिरेका सीपीओ कार्यालय में आवेदन सौंपने पहुंचे, लेकिन सीपीओ से मुलाकात नहीं हो सकी.
तब छात्रों ने चिरेका वेलफेयर अधिकारी को आवेदन सौंपा. मौके पर आरआरसी उतीर्ण छात्र विश्वजीत कुमार, पंकज कुमार दास, मानस हलदार, राजेश कुमार, मिनाज अंसारी, गोपाल कुमार रुपेश कुमार मिश्रा, मिठू रविदास व मनोज कुमार राय सहित दर्जनों छात्रों ने बताया कि आरआरसी से 211 छात्रों को नियुक्ति देना है. वर्ष 2013 में आरआरसी पास किये और हमारा पैनल लिस्ट चिरेका को भेजा गया है, परंतु अभी तक तीन बार चिरेका कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं. कहा कि अन्य डिवीजन में छात्रों की नियुक्ति कर दी गयी है.
छात्रों ने बताया कि यहां आने पर पता चलता है कि सीपीओ के पास फाइल है तो कभी पता चलता है कि महाप्रबंधक को अनुशंसा के लिए फाइल गयी है. बताया कि सभी छात्र अलग-अलग राज्यों जैसे राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तो कोई अन्य राज्य से पहुंचे हैं. हमारे पास यहां रहने का भी कोई ठिकाना नहीं रहता है. मामले में आइएनटीयूसी वकर्स यूनियन नेता नेपाल चक्रवर्ती ने कहा कि अपरेंटिस करने वाले छात्रों को मौका नहीं मिल पा रहा है. कहा कि आरआरसी के छात्रों को जल्द नियुक्ति देना चाहिए. मामले में चिरेका प्रवक्ता मंतार सिंह ने बताया कि हमारे पास अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं मिली है.