जामताड़ा : कुआं की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन की मौत

जामताड़ा : थाना क्षेत्र के न्यू पागडीह गांव में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक कुएं में सफाई करने के क्रम में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से तीनों शव को ग्रामीण व पुलिस-प्रशासन की मदद से निकाला गया. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 8:02 AM

जामताड़ा : थाना क्षेत्र के न्यू पागडीह गांव में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक कुएं में सफाई करने के क्रम में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से तीनों शव को ग्रामीण व पुलिस-प्रशासन की मदद से निकाला गया. जानकारी के अनुसार, ईद की तैयारी को लेकर कुएं की सफाई करने की योजना बनायी गयी थी. जिसके बाद पंप से कुएं का पानी निकाला गया.

पानी पूरा निकालने के बाद कुएं में जमा गाद को निकालने के लिये नौशाद अंसारी सबसे पहले कुएं में उतरा. कुछ देर तक सफाई कार्य करने के बाद अचानक उसकी सुध-बुध खोने लगी और वो बेहोश हो गया.

जिसके बाद नौशाद का जीजा शरीफ अंसारी कुएं में उतरा और वाे भी अंदर जाकर बेहोश गया. इसी क्रम में आनन-फानन में माजरा समझने के लिये जैसे ही रज्जाक अंसारी भी कुएं उतरा, वो भी बेसुध हो गया. देखते ही देखते घटना की खबर आग की तरह गांव में फैल गयी. हजारों की संख्या में दूर-दराज इलाके के लोग न्यूपागडीह में जुट गये. किसी तरह काफी मशक्कत कर ग्रामीण व पुलिस-प्रशासन ने तीनों को कुएं से निकाला और सदर अस्पताल भेजा.

मगर वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक में नौशाद अंसारी व शरीफ अंसारी रिश्ते में जीजा साला थे. नौशाद आसनसोल रेल डिवीजन में काम करता था. जबकि रज्जाक बिहार में सरकारी स्कूल का शिक्षक था. घटना से पूरा इलाका मर्माहत है. जानकारों के अनुसार, कुएं के अंदर जहरीली गैस रिसाव होने के कारण उतरते ही तीनों बेहोश हो गये व उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version