प्रखंडों में भी लोगों ने प्राणायाम को बनाया दिनचर्या का हिस्सा
जामताड़ा : प्रखंड मुख्यालयों में भी योग दिवस पर उत्सवी माहौल देखा गया. सुबह सबेरे छात्र-छात्राओं के अलावा हर उम्र के लोगों ने हाथ में चटाई लेकर आकाश के नीचे योगाभ्यास किया. प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया. इस दौरान नियमित से योग से होनेवाले लाभ के […]
जामताड़ा : प्रखंड मुख्यालयों में भी योग दिवस पर उत्सवी माहौल देखा गया. सुबह सबेरे छात्र-छात्राओं के अलावा हर उम्र के लोगों ने हाथ में चटाई लेकर आकाश के नीचे योगाभ्यास किया. प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया. इस दौरान नियमित से योग से होनेवाले लाभ के बारे में बताया. फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार पालाजोरी पंचायत भवन में मुखिया सोनामती टुडू, आबिता हांसदा, दामोदर राय ने याेगाभ्यास किया.
पतंजलि योग समिति मोहनाबांक शाखा के योग प्रशिक्षक आर्य रमेश यादव व नीतिश पाठक ने ओंकार गायत्री प्रणायाम आसन सूर्य नमस्कार आदि अभ्यास कराकर योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाये रोग बीमारी से मुक्ति पाये. अपने शरीर मन मस्तिष्क आत्मा को शुद्ध निर्माण पवित्र बनायें. मौके पर कमल कुमार दे, रतन मंडल, विनोद दे, गाजु दे, प्रसन्नजित दे सहित आदि थे. बिन्दापाथर प्रतिनिधि के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतुलजोड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोड़ो, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय प्रजापेटिया, राजकीय मध्य विद्यालय मझलाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमलडुबी के छात्रों ने योगाभ्यास किया .पुतुलजोड़ में सीआरपी बी साधु व प्रधानाध्यापक रविश कुमार ने योगाभ्यास किया.