अवैध बालू व गिट्टी लोडेड चार वाहन जब्त
पथरगामा : पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध बालू व गिट्टी से लदे दो हाइवा व बालू लोडेड दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रजौन मोड़ के समीप पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने गिट्टी लोडेड हाइवा संख्या- जेएच 17के/4001 को पकड़ कर पथरगामा पुलिस के हवाले कर दिया […]
पथरगामा : पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध बालू व गिट्टी से लदे दो हाइवा व बालू लोडेड दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रजौन मोड़ के समीप पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने गिट्टी लोडेड हाइवा संख्या- जेएच 17के/4001 को पकड़ कर पथरगामा पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं बारकोप मोड़ के समीप पथरगामा थाना के एएसआइ बीके ओझा ने बालू लोडेड हाइवा संख्या- जेएच 04सी / 9341 को जब्त कर लिया है.
इधर पथरगामा थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति ने पुलिस बल के साथ उरकुसिया घाट में छापेमारी कर बिना नंबर के दो बालू लोडेड ट्रैक्टरों को पकड़ा है. पकड़े गये चारों वाहनों को पुलिस थाने ले आयी है. थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति ने बताया कि बालू व गिट्टी लोडेड वाहनों के पकड़े जाने की सूचना जिला सहायक खनन पदाधिकारी को दे दी गयी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.