Advertisement
पानी की सप्लाइ बंद, लोगों में रोष
मिहिजाम : नगर में आये दिन जलापूर्ति ठप हो जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. पानी की नियमित सप्लाइ नहीं होने से लोगों को एक तरफ जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों को इसके लिए पूरे माह का जल शुल्क चुकता करना पड़ रहा है. सोमवार को एक बार […]
मिहिजाम : नगर में आये दिन जलापूर्ति ठप हो जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. पानी की नियमित सप्लाइ नहीं होने से लोगों को एक तरफ जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों को इसके लिए पूरे माह का जल शुल्क चुकता करना पड़ रहा है. सोमवार को एक बार फिर से जलापूर्ति नहीं हो सकी. बताया गया कि पंप हाउस में तकनीकी खराबी आ जाने तथा नियमित बिजली के नहीं मिल पाने के कारण पानी की सप्लाइ नहीं हो पायी है.
पंप हाउस के मोटर में लगने वाली चाबी में खराबी आ गयी है. जिसे दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. वहीं लो-वोल्टेज एवं अनियमित बिजली के कारण भी पानी की सप्लाइ में अक्सर बाधा हो रही है. कुशबेदिया स्थित फिल्टर हाउस तथा अजय नदी तट पर स्थित पंप हाउस को बिजली जामताड़ा ग्रामीण फीडर से बिजली उपलब्ध करायी जाती है. जलापूर्ति के दोनों केंद्रों पर जेनरेटर की व्यवस्था नहीं रहने से बिजली नहीं रहने पर सप्लाइ बाधित हो जाती है.
विभाग के द्वारा दोनों केंद्रों को मिहिजाम नगर फीडर से जोड़ने तथा जेनरेटर खरीद को लेकर कई माह पूर्व राज्य सरकार को आवेदन भेजा गया है, लेकिन इस पर अभी तक विभागीय स्वीकृति नहीं मिल पायी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी झुन्नू कुमार पंडित ने इस बाबत बताया कि राज्य सरकार को फिर से पत्र भेजा जा रहा है. विभागीय आदेश प्राप्त होने पर इस पर कार्य आरंभ हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement