मिहिजाम : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, कमरे में मिला शव

हिलरोड के एक मकान में हुई घटना मिहिजाम : जामताड़ा जिले के िमहिजाम में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस ने घर के एक कमरे से सड़ी-गली अवस्था में तीन शव बरामद की. मृतकों में पन्ना लाल (40), उनकी मां वीणा देवी (70) और बहन बंटी (35) शामिल हैं. घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 7:58 AM
हिलरोड के एक मकान में हुई घटना
मिहिजाम : जामताड़ा जिले के िमहिजाम में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस ने घर के एक कमरे से सड़ी-गली अवस्था में तीन शव बरामद की. मृतकों में पन्ना लाल (40), उनकी मां वीणा देवी (70) और बहन बंटी (35) शामिल हैं.
घर से कई दिनों से दुर्गंध आने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. इसके बाद घटना के बारे में पता चला. अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना मिहिजाम स्थित हिलरोड इलाके के दो नंबर गेट के पास के एक मकान में घटी है.
दो शव जमीन पर और एक बिस्तर पर मिला : पुलिस जब उक्त घर में पहुंची तो दरवाजा खुला था. घर के अंदर एक कमरे में पन्ना लाल और उनकी मां का शव जमीन पर और बहन का शव बिस्तर पर पड़ा मिला. शवों में कीड़े लग गये थे. सड़ने-गलने के कारण उनसे दुर्गंध आ रही थी. संभावना जतायी गयी है कि तीनों की मौत कई दिनों पूर्व हो गई थी.
पिता के पेंशन के पैसे से होता था गुजारा: पड़ोसियों के मुताबिक, उक्त मकान में पन्नालाल के अलावा उनकी मां और विवाहित बहन रहती थी. पड़ोसियों के साथ उन लोगों का खास उठना-बैठना नहीं था. पन्नालाल की एक बहन चितरंजन में रहती है. पुलिस उनसे संपर्क कर घटना की जानकारी लेने में जुटी है.
पड़ोसियों ने बताया कि पन्नालाल के पिता चिरेका से सेवानिवृत्त हुए थे. पिता के निधन के बाद पूरा परिवार मां को मिल रहे पेंशन के पैसे से गुजर-बसर कर रहा था. पुलिस जब मकान में पहुंची तो बाहर गेट पर कई दिनों का अखबार पड़ा था.घटना की सूचना पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, मामले में छानबीन जारी है.

Next Article

Exit mobile version