लोधा मियां सहित कई गिरोह हैं सक्रिय

जामताड़ा/गिरिडीह : पिछले एक दशक से जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा है. आये दिन जिले में कहीं न कहीं बाइक चोरी की वरदात सुनने को मिलती ही रहती है. पुलिस ने कई बार बाइक चोर गिरोहों का खुलासा भी किया है. खुलासे के बाद जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:45 AM

जामताड़ा/गिरिडीह : पिछले एक दशक से जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा है. आये दिन जिले में कहीं न कहीं बाइक चोरी की वरदात सुनने को मिलती ही रहती है. पुलिस ने कई बार बाइक चोर गिरोहों का खुलासा भी किया है. खुलासे के बाद जिले में कुछ दिनों तक बाइक चोर गिरोह पूरी तरह शांत रहे, लेकिन इधर पुन: गिरोह बाइक चोरी की घटनाओं में सक्रिय हो गये है. वहीं एसपी एसके झा के निर्देश पर डीएसपी पीके मिश्र व पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं. पुलिस की इस टीम ने जिले में सक्रिय गिरोह को चिह्नित भी किया है.

यह जानकारी डीएसपी पीके मिश्र ने दी. बताया कि जिले के शहरी इलाके में बाइक चोरी करनेवाले चार गिरोह सक्रिय हैं. गिरोह के द्वारा चोरी करने के बाद एक गिरोह बाइक को खपाने का काम भी करता हैं. अभी तक बाइक चोर गिरोह के कुछ सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता भी पायी है. गिरोह की सक्रियता गिरिडीह के अलावा जामताड़ा, देवघर, धनबाद के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी सक्रिय है.

गिरोह के दस सदस्यों को भेजा जा चुका है जेल: डीएसपी पीके मिश्र ने बताया कि चारों गिरोह में करीब 23 सदस्य है. जिसमें पुलिस ने अभी तक 10 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जेल भेज जाने वाले में लोधा मियां, शहजहां अंसारी, हबीब भट्ट, नसरूला मियां, कासिम, मनीरूद्दीन आदि शामिल हैं.
शाहबान अंसारी गिरोह
जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र कर बंदरचुआ निवासी शाहबान अंसारी का गिरोह भी बाइक चोरी व खपाने में काफी सक्रिय है. इस गिरोह में जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपडीह निवासी फारूक, शहरपुरा निवासी जाकिर, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पेटारी निवासी शहाबुद्दीन व गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलजोरी निवासी कुर्बान अंसारी व फुलवा शामिल है.
हबीब बट गिरोह
गिरिडीह में सक्रिय दूसरा गिरोह हबीब बट का है. हबीब जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुरा का रहनेवाला है. इस गिरोह में शहरपुरा के नसरुल, शहाजहां अंसारी, धनबाद के संग्रामडीह का सद्दाम अंसारी व पश्चिम बंगाल के जमुरिया का कलीमउल्लाह शामिल है.
अल्ताफ गिरोह
अल्ताफ गिरोह जिले में ही काफी सक्रिय है. यह गिरोह भी जामताड़ा जिले का है. जिले के चेंगईडीह के रहनेवाले अल्ताफ उर्फ तिसरा के गिरोह में पांच सदस्य हैं. अल्ताफ का लोग पिकअप व बोलेरो के नाम से भी जानते है.
वहीं इसके गिरोह में नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरूडीह निवासी बीरा उर्फ कासिम, खडरा उर्फ रफिक, शहाबुद्दीन व चेंगाईडीह का ही मनीरूद्दीन इस गिरोह में शामिल है. इन सबकी गिरफ्तारी हो चुकी है.
चोरों की जानकारी मिले तो इस नंबर पर दें
डीएसपी पीके मिश्रा ने कहा कि यदि किसी को भी बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की किसी प्रकार की सूचना मिलती है, इस नंबर पर 9431706328 व 9431706343 पुलिस को आप जानकारी दे सकते है.
गिरोह व उसके सदस्य
लोधा मियां गिरोह. पुलिस के अनुसार बाइक चोर गिरोह में सबसे अधिक चोरी की घटनाओं को लोधा मियां का गिरोह अंजाम देता है. लोधा मियां जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरबा का रहनेवाला है. लोधा के गिरोह में उसका पुत्र सद्दाम व साजीद अंसारी के अलावा दामाद समद अंसारी तथा दामाद का भाई रसीद उर्फ बाबू शामिल है. समद व बाबू जामताङा जिले के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के बरबाद के रहनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version