10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी विधायक हुए आमने-सामने

जामताड़ा : सदर प्रखंड के सोनाथर गांव में 21 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित पुलिस लाइन बनाने का विरोध अब राजनीतिक रंग ले चुका है. शनिवार को जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सोनाथर गांव पहुंच कर ग्रामीणों के इस विरोध का समर्थन किया. वहीं सरकार और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी […]

जामताड़ा : सदर प्रखंड के सोनाथर गांव में 21 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित पुलिस लाइन बनाने का विरोध अब राजनीतिक रंग ले चुका है. शनिवार को जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सोनाथर गांव पहुंच कर ग्रामीणों के इस विरोध का समर्थन किया. वहीं सरकार और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. इस दौरान विधायक ने ग्रामीण के साथ एक बैठक भी की. इस बैठक के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को जमीन संबंधित कागजात व पट्टा भी दिखाया.

ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग किसी भी हाल में उक्त जमीन पर पुलिस लाइन का निर्माण नहीं होने देंगे. विधायक ने कहा कि पुलिस लाइन बने इसका विरोध नहीं कर रहा हूं, लेकिन आदिवासी की जमीन पर पुलिस लाइन का निर्माण होने नहीं दिया जायेगा. सरकार एक साजिश के तहत आदिवासियों की जमीन को हड़पना चाहती है.

कहा कि जल, जंगल और जमीन सब कुछ आदिवासी का है, इसके बावजूद भी सरकार इनका का हक छीनना चाहती है. कभी सीएनटी-एसपीटी एक्ट के नाम पर तो कभी भूमि अधिग्रहण के संशोधन के नाम पर यहां के आदिवासियों व मूलवासियों की जमीन को भी छीन कर बड़े-बड़े पूंजीपतियों को सौंप रही है. विधायक ने कहा कि इस जमीन पर पुलिस लाइन बनने देंगे चाहे मुझे गोली ही क्यों न खानी पड़े. इस मौके पर छोटू मुर्मू, सर्जन मुर्मू, देवीलाल मुर्मू, साहिबा मुर्मू, सनातन मरांडी, राजेश मुर्मू, राम सोहन मुर्मू, गुणाधर मुर्मू, सुनिल मुर्मू व जगदीश मुर्मू सहित अन्य उपस्थित रहे.

पुलिस लाइन बनाने के विरोध में विधायक ने कहा चाहे गोली मार दो फिर भी यहां नहीं बनने देंगे पुलिस लाइन
डीआइजी ने किया प्रस्तावित पुलिस लाइन की जमीन का निरीक्षण
जामताड़ा निरीक्षण करने आये डीआइजी राज कुमार लकड़ा ने सोनाथर गांव में निर्माण होने वाले पुलिस लाइन की जमीन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने एसपी से जमीन संबंधित जानकारी ली. इस दौरान पत्रकार से बातचीत करते हुए डीआइजी ने कहा कि उक्त जमीन सरकारी है. सभी के सहमति के साथ उक्त जमीन पर ही पुलिस लाइन का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में पुलिस लाइन नहीं होने के कारण जिला पुलिस बल को काफी परेशानी होती है. यह जमीन पुलिस लाइन के लिए सही है. एसपी ने कहा कि पुलिस लाइन उक्त जमीन पर ही हर हाल में बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें