जामताड़ा नगर/ विद्यासागर : जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया व नारायणपुर के चिरूडीह में छापेमारी कर छह साइबर क्राइम के आरोपितों को गिरफ्तार किया. चिरूडीह से पकड़े गये दोनों सगे भाई हैं. इनके पास से एक लाख 59 हजार नकद, आठ मोबाइल, कई सिम कार्ड, बैंक पासबुक भी जब्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी के दौरान चिरूडीह गांव निवासी हातिम अंसारी व शमसेर अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, 1.59 लाख बरामद
जामताड़ा नगर/ विद्यासागर : जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया व नारायणपुर के चिरूडीह में छापेमारी कर छह साइबर क्राइम के आरोपितों को गिरफ्तार किया. चिरूडीह से पकड़े गये दोनों सगे भाई हैं. इनके पास से एक लाख 59 हजार नकद, आठ मोबाइल, कई सिम कार्ड, बैंक पासबुक भी जब्त किया […]
छह साइबर अपराधी…
हातिम व शमसेर दोनों सगे भाई हैं. ये दोनों कई सालों से साइबर क्राइम में संलिप्त थे. दोनों जामताड़ा में भी जमीन लेकर आलीशान मकान बना रहे हैं.
डुमरिया से चार गिरफ्तार : साइबर डीएसपी ने कहा : गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठन कर डुमरिया गांव में छोपमारी की गयी. छापेमारी के दौरान आनंद मंडल, रंजन मंडल, गुरुदेव यादव तथा रामु कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. सभी के पास से पांच मोबाइल, विभिन्न कंपनी के फर्जी सिम बरामद किया गया है. गिरफ्तार रंजन मंडल के खिलाफ पूर्व में साईबर थाना में साइबर अपराध को लेकर कांड संख्या 20/18 दर्ज है. ये सभी आरोपी वर्तमान में बिहार व झारखंड के लोगों को फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगने का काम किया करता था.
करमाटांड़ के डुमरिया चार व नारायणपुर के चिरूडीह मेें छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement