21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी दिवस पर एकजुटता का लिया संकल्प

पोड़ैयाहाट : प्रखंड के विवाह मंडप में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष देवीलाल हेंब्रम ने की. कार्यक्रम से पूर्व ब्लॉक परिसर स्थित फील्ड में सखुवा की पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आदिवासी महिलाओं ने जागरुकता कार्यक्रम चलाया. नाटक, डांस, भाषण के माध्यम से लोगों को […]

पोड़ैयाहाट : प्रखंड के विवाह मंडप में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष देवीलाल हेंब्रम ने की. कार्यक्रम से पूर्व ब्लॉक परिसर स्थित फील्ड में सखुवा की पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आदिवासी महिलाओं ने जागरुकता कार्यक्रम चलाया. नाटक, डांस, भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. मंच अध्यक्ष देवीलाल ने कहा झारखंड में आदिवासियों का अस्तित्व मिटने नहीं दिया जायेगा. एकजुट का आह्वान किया.

वहीं, मुखिया सिमोन मरांडी ने कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. घर में दो रोटी कम खाएं, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं. शराब से दूर रखें का संदेश दिया. कार्यक्रम में सीओ विजय कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान जिप सदस्य बेला बसंत, संजय सोरेन, श्याम हेंब्रम, गणेश मुर्मू, माइकल, नंदकिशोर मरांडी, पुष्पेंद्र टुडू, अवध किशोर हांसदा, रामदेव सोरेन, मोतीराम, अनुपम कुमार भगत, महादेव, प्रेम प्रकाश, मुखिया दोरोथी सोरेन आदि उपस्थित थे. वहीं प्रखंड के सतबंधा गांव में भी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर आदिवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें