6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : साइबर अपराधियों का नया तरीका, हेलो… मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं

जामताड़ा : जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने ठगने का नया तरीका इजाद कर लिया है. हेलो, मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं…इसके बाद 25 लाख इनाम देने की बात कह झांसा देकर एक गृहिणी से 22 हजार रुपये ठग लिया. जामताड़ा थाना क्षेत्र के शिवधान मुहल्ला निवासी पूजा चौरसिया को 8 अगस्त को […]

जामताड़ा : जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने ठगने का नया तरीका इजाद कर लिया है. हेलो, मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं…इसके बाद 25 लाख इनाम देने की बात कह झांसा देकर एक गृहिणी से 22 हजार रुपये ठग लिया. जामताड़ा थाना क्षेत्र के शिवधान मुहल्ला निवासी पूजा चौरसिया को 8 अगस्त को 306602488 नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं.
आप लक्की हो आपके इस नंबर पर 25 लाख की लॉटरी लगी है. साथ ही साइबर अपराधी ने अपने वरीय अधिकारी से बात कहने की बात कह कर किसी अन्य को फोन दे दिया. उसने कहा कि किसी को इस लॉटरी के बारे में जानकारी न दे, नहीं तो अन्य व्यक्ति आपका लॉटरी नंबर लेकर आपकी इनाम की राशि धोखे से ले सकता है.
35 हजार टैक्स जमा करने को कहा : फोन करनेवाले ने कहा कि इसे पाने के लिए भी कुछ नियम होते है, 25 लाख पाने के लिए पहले टैक्स के पैसे जमा कराने होंगे. इसके एवज में आपको 35 हजार रुपये टैक्स बनता है, जो आपको जमा कराने होंगे. टैक्स का पैसा जमा कराने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्च के हाथों आपको 25 लाख रुपये का चेक दिया जायेगा. पूजा उसकी झांसे में आ गयी और 22 हजार रुपये उसके दिये अकाउंट नंबर पर जमा करा दिया.
पहले दी 12 हजार, फिर मंगल सूत्र व कनबाली बेचकर जमा कराया 10 हजार : आरोपी की बातों में पूजा फंसती गयी. पूजा को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने पूजा के वाट्सअप नंबर पर केबीसी संबंधित कुछ कागजात दिया. जिसमें केबीसी का लोगो, अभिनेता अमिताभ बच्चन का तस्वीर तथा लॉट्री का अंकित नंबर लिखा हुआ था. यहां तक कि आरोपी ने पूजा से उसकी एक तस्वीर मांगी. जब पूजा तस्वीर दे दी, तो तुरंत ही केबीसी संबंधित फर्जी कागजात बनाकर पूजा को दे दिया. फिर क्या था पूजा ये सब देख कर आरोपी के बात में फंस गयी.
तुरंत ही बाजार जाकर आधार सेवा के माध्यम से 10 हजार रुपये आरोपी के एसबीआइ एकाउंट नंबर 20401558336 में जमा कर दी. फिर कुछ देर बाद आरोपी ने पूजा को फोन कर कहा कि आपने 22 हजार के बदले 10 हजार रुपये जमा किये है. इसमें नहीं होगा और आप 12 हजार जमा नहीं करेंगे तो 25 लाख रुपये सरकार के खजाना में जमा हो जायेगा. उसके बाद पूजा ने आरोपी को कहा कि मेरे पास अब पैसा नहीं है. तो आरोपी ने कहा कि अगर आपके पास जेवरात है, तो आप उसको बेचकर जमा कर दीजिये फिर 25 लाख रुपये आपको मिलेगा तो उसमें कई जेवरात आप खरीद लेना. पूजा दूसरा बार भी आरोपी की बात पर मंगल सूत्र तथा कनबाली बेचकर 12 हजार रुपये दिये गये एकाउंट में जमा कर दिया.
शो का फर्जी वीडियो बनाकर आरोपी ने दिखाया पूजा को
पूजा को विश्वास दिलाने के लिए साइबर अपराधी ने केबीसी शो का एक फर्जी वीडियो पूजा को व्हाट्सअप किया. जिसमें केबीसी शो के तरह दिख रहा है और एक युवती घोषणा कर रही है कि इस बार का लॉट्री नंबर ये है. साथ ही उसी वीडियो में नीचे में पूजा का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. हालांकि पूजा को बाद में इसकी जानकारी हुई. तो पूजा ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. उसके पिता ने एसबीआइ जामताड़ा शाखा जाकर आरोपी द्वारा दिये गये अकाउंट नंबर की पड़ताल करायी, तो अकाउंट नंबर रोहित बाग के नाम से पाया गया. जो रमेशपुर बेतूवाती साउथ 24 परगना दिखा रहा है. इस सबंध में में एसपी जया रॉय से पूछे जाने पर बताया कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है.
मामला जामताड़ा के शिवधान मुहल्ला की
25 लाख के लोभ में गृहिणी फंसी साइबर अपराधी के चंगुल में, मंगल सूत्र और कान की बाली बेचकर जमा कर दिया 22 हजार रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें