स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में भी होंगे कई कार्यक्रम

विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी विद्यालयों में पूरी कर ली गयी है. सरस्वती शिशु मंदिर करमाटांड़ एवं जीएमजीएवन बाबा गुरुकुल भरकट्टा में कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों ने पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रिकॉर्डिंग डांस, हास्य कवि, चुटकुले, अग्नि चक्र, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 4:53 AM

विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी विद्यालयों में पूरी कर ली गयी है. सरस्वती शिशु मंदिर करमाटांड़ एवं जीएमजीएवन बाबा गुरुकुल भरकट्टा में कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों ने पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रिकॉर्डिंग डांस, हास्य कवि, चुटकुले, अग्नि चक्र, राष्ट्रीय गीत आदि की प्रस्तुती दी. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र में स्थित सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों द्वारा झंडोत्तोलन को लेकर समय भी निर्धारित की गयी. झंडोत्तोलन का कार्यक्रम ब्लॉक परिसर 10 बजे, नेताजी सुभाष चौक में 9:30 बजे भीमराव अंबेडकर चौक व गुटगुटिया उच्च विद्यालय करमाटांड़ में 9 बजे तथा विद्यासागर रेलवे स्टेशन में 8 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version