14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

लोगों को अफवाहों से बचने की दी नसीहत जामताड़ा : बकरीद के पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक डीसी आदित्य कुमार आनंद व एसपी जया राय की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में हुई. इसकी शुरुआत में एसडीओ नवीन कुमार ने सौहार्दपूर्ण एवं भाइचारे की भावना से बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की. […]

लोगों को अफवाहों से बचने की दी नसीहत

जामताड़ा : बकरीद के पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक डीसी आदित्य कुमार आनंद व एसपी जया राय की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में हुई. इसकी शुरुआत में एसडीओ नवीन कुमार ने सौहार्दपूर्ण एवं भाइचारे की भावना से बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की. इस मौके एसडीओ ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना नियंत्रण कक्ष तथा संबंधित अधिकारियों को दें. जामताड़ा तथा मिहिजाम से आये सदस्यों ने मस्जिद एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने की मांग की.
जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा ने कहा कि किसी भी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का सामूहिक प्रयास होना चाहिए. जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा द्वारा पबिया मोड़ पर अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की गयी. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि अनावश्यक रूप से रोक कर चंदा वसूली की जाती है तथा यह कई बार झगड़े और दुर्घटना का भी रूप ले लेता है. जिसे रोकना जरूरी है. विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा के लोग मिलनसार हैं तथा आपसी भाइचारे की भावना से आपस में मिलकर रहते हैं. एसपी जया राय ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की पर्याप्त पहुंच है तथा कोई भी संदेश या पोस्ट पुलिस की नजरों से दूर नहीं है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलती है उससे सतर्क रहें तथा दूर रहें और ऐसी अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें. उन्होंने कहा कि त्योहार के दिन बैरिकेडिंग एवं अन्य माध्यमों से गाड़ियों की गति नियंत्रण की व्यवस्था की गयी है तथा सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल की उपस्थिति रहेगी तथा 100 डायल सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है. डीसी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण को अशांत करने वाले को चिह्नित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
आपसी सौहार्द के वातावरण में मनायें बकरीद : एसडीओ
धुआं घुसने से बजा बैंक का सायरन, मची अफरा-तफरी
अनुकंपा समिति की बैठक में 12 नियुक्तियों पर किया गया विमर्श

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें