हक मांग रहे चौकीदार

मृतक चौकीदार के आश्रितों को मिले दस-दस लाख... जामताड़ा : मृतक चौकीदारों के आश्रितों को दस-दस लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष चौकीदार संघ ने एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर चौकीदारों ने धरना के माध्यम से अपनी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराया. कहा कि चौकीदारों को मेनुअल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 6:13 AM

मृतक चौकीदार के आश्रितों को मिले दस-दस लाख

जामताड़ा : मृतक चौकीदारों के आश्रितों को दस-दस लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष चौकीदार संघ ने एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर चौकीदारों ने धरना के माध्यम से अपनी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराया. कहा कि चौकीदारों को मेनुअल के अनुसार ही काम दिया जाय.

बैंक डियूटी, डाक डियूटी, रोड गश्ती, कैदी स्कॉउट का काम नहीं दिया जाय. उसे अपने बीट में निगरानी का काम कराया जाय. एसीपी का लाभ शीघ्र दिया जाय. एसीपी के नाम से चौकीदारों से घूस लेना बंद करें. वरदी के लिये पैसा दिया जाय. सरदार गणोश सिंह पर लगे झूठे आरोप लगे वापस लिया जाय. जागिर की जमीन चौकीदारों के नाम लगान धैर्य कर मोटेशन किया जाय. ऐसी मांगों को रखा गया.

इस बाबत चौकीदार दफादार संघ के अध्यक्ष अनिरूद्ध आजाद ने कहा कि सरकार चौकीदारों को आदेश देने के बाद भी उनको लाभ नहीं मिल पा रहा है. यदि उनको लाभ नहीं मिला तो 09 जून से लगातार आमरण अनशन पर समाहरणालय के समक्ष बैठा जायेगा. जिसमें अनिरुद्ध आजाद, प्रबोध बाउरी, वासुदेव राय, महादेव राय, जनार्दन महातो, मो इसलाम, मानिक मिर्धा समेत कई चौकीदार उपस्थित थे.