जामताड़ा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जामताड़ा नगर पंचायत व मिहिजाम नगर परिषद चुनाव की तैयारी तेजी से की जा रही है. चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में विभिन्न कोषांगों का गठन कर लिया गया है. इसमें परिवहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम कोषांग, सूचना व तकनीकी कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, नियंत्रण कक्ष व नगर पालिका निर्वाचन कोषांग सहित 12 कोषांग शामिल है. कोषांग में पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर सूची तैयार की जा रही है, जल्द ही कोषांग का काम शुरू कर दिया जायेगा. जामताड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एक निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) व वार्ड सदस्य पद के लिए 3 निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) काम करेंगे. इसी प्रकार मिहिजाम नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए एक निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) व वार्ड सदस्य के लिए 4 निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) काम करेंगे. जानकारी के अनुसार जामताड़ा नगर पंचायत व मिहिजाम नगर परिषद में मतदान केंद्रों का सर्वे रिपोर्ट पूरा कर लिया गया है. जामताड़ा नपं में 26 मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि मिहिजाम नगर परिषद में 37 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि ने बताया कि 12 कोषांगों का गठन कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है