120 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, छह पर केस दर्ज
पुलिस ने बुधवार की रात्रि नारायणपुर दुर्गा मंदिर के पास मैदान से 120 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है.
नारायणपुर. पुलिस ने बुधवार की रात्रि नारायणपुर दुर्गा मंदिर के पास मैदान से 120 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है. यह कार्रवाई नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायणपुर दुर्गा मंदिर के नीचे वाली मैदान में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री की जाती है. पुलिस को कई डब्बे में कुल 120 लीटर महुआ शराब मिला. हालांकि कार्रवाई के दौरान अवैध शराब विक्रेता भाग निकले. थाना प्रभारी के बयान पर अज्ञात छह लोगों के विरुद्ध अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री मामला दर्ज किया गया है, जिसका नारायणपुर थाना कांड संख्या 41/2024 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है