जामताड़ा : बैंक लूट के बाद जायजा लेने पहुंचे डीआईजी राजकुमार, 5 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जामताड़ा : करमाटांड़ बैंक लूट घटना को लेकर संताल परगना के डीआईजी राजकुमार लकड़ा कालाझारिया स्थित एसबीआई के ब्रांच पहुंचे, जहां अपराधियों ने 4 लाख 20 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया. मालूम हो कि बैंक की सुरक्षा हेतु एक मात्र चौकीदार की नियुक्ति की गयी है. जिससे साफ अंदाज लगाया जा सकता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 6:07 PM

जामताड़ा : करमाटांड़ बैंक लूट घटना को लेकर संताल परगना के डीआईजी राजकुमार लकड़ा कालाझारिया स्थित एसबीआई के ब्रांच पहुंचे, जहां अपराधियों ने 4 लाख 20 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया. मालूम हो कि बैंक की सुरक्षा हेतु एक मात्र चौकीदार की नियुक्ति की गयी है. जिससे साफ अंदाज लगाया जा सकता है कि बैंक के अधिकारी सुरक्षा को लेकर कितने लापरवाह हैं.

इधर सूत्रों की माने तो जिस अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है वो पूरी तरह से पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है. बता दें कि एसबीआई का यह ब्रांच एक छोटा ब्रांच है इसके लिए ग्राहकों को देने के लिए कल ही रुपये की आपूर्ति बैंक को की गयी थी. और आज लूट की घटना हो गयी.

बताया जा रहा है कि अपराधियों को पहले से पता था कि बैंक में रुपये मौजूद हैं. जामताड़ा एसपी सुनीता वीणापाणी ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए घटना में 5 अपराधियों की संलिप्तता की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version