जामताड़ा : करमाटांड़ प्रखंड के उप्रावि तैलयबनी में विद्यालय के सचिव सह प्रधानाध्यापक विष्णु प्रसाद यादव द्वारा विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष ललिता देवी व पूनम देवी ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देते हुए कहा है कि विद्यालय निर्माण में मैटेरियल की गुणवत्ता को नजर अंदाज करते हुए खराब ईंट का प्रयोग किया जा रहा है.
विरोध करने पर सचिव सह प्रधानाध्यापक श्री यादव ने पदाधिकारी को भी पैसे देने की बात कह कर ग्रामीणों को प्रताड़ित किया. मजबूरन ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने विद्यालय संबंधित शिकायत को लेकर उपायुक्त से भवन निर्माण कार्य की जांच की मांग की. साथ ही आवेदन में इस बात का उल्लेख भी है कि विद्यालय में कार्यरत सहयोगी शिक्षिका रिंकी को भी झगड़ा कर बाहर भेजा गया. प्रधानाध्यापक की इस तरह के दबंगई के रवैया तैलयबनी के ग्रामीण काफी नाराज है. आवेदन में कई ग्रामीणों का नाम जैसे पूरण महतो, सिदाम तांती, मंजू देवी, बेबी देवी, रंजु देवी, सुबल पंडित, राजू महतो, शिव नारायण महतो, विभीषण महतो, संजय महतो, दुर्योधन महतो, निर्मल मिर्धा, सुधीर मिर्धा, पुला मिर्धा, राजेश मिर्धा, भारू मिर्धा, लालचंद मिर्धा, राजेंद्र महतो समेत सभी ग्रामीणों ने इसकी जांच को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया.