जामताड़ा : अंतिम बार जीत का सेहरा पहनाकर मुझे दें विदाई : शिबू सोरेन

नारायणपुर (जामताड़ा) : जिस तरह से महाजनी प्रथा का अंत करने के लिए वर्षों पहले इसकी शुरुआत यहां से की गयी थी, ठीक उसी प्रकार से आज यहां से लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकने आया हूं. उक्त बातें सांसद सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने गुरुवार को बोकारो से दुमका जाने के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 7:22 AM

नारायणपुर (जामताड़ा) : जिस तरह से महाजनी प्रथा का अंत करने के लिए वर्षों पहले इसकी शुरुआत यहां से की गयी थी, ठीक उसी प्रकार से आज यहां से लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकने आया हूं. उक्त बातें सांसद सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने गुरुवार को बोकारो से दुमका जाने के क्रम में नारायणपुर प्रखंड की झिलुवा पंचायत के बांसपहाड़ी गांव में कार्यकर्ताओं से कही. उन्होंने कहा कि अंतिम बार जीत का सेहरा पहना कर मुझे विदाई दें.

झामुमो के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ता आज से ही अपने काम में जुट जायें और गुरुजी को इस बार भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें.

झामुमो नेता प्रदीप मंडल ने कहा कि गुरुजी को जीत का सेहरा पहनाने के लिए आज से ही जुट जाना होगा. इससे पूर्व शिबू सोरेन का स्वागत गांव में ढोल नगाड़े के साथ किया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष श्यामलाल हे‍ंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल सोरेन, जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रदीप मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version