Advertisement
जांच के लिए गांव पहुंचे सीजेएम, घंटों पूछताछ, एक और आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जामताड़ा : गत दिनों करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में महिला के पूर्व पति एवं उसके दो साथियों द्वारा किये गये सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शनिवार को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा मो अब्दुल नासिर ने […]
जामताड़ा : गत दिनों करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में महिला के पूर्व पति एवं उसके दो साथियों द्वारा किये गये सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शनिवार को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा मो अब्दुल नासिर ने मृतका के गांव पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली. साथ ही परिजनों एवं ग्रामीणों से मामले से संबंधित घंटों पूछताछ की.
वहीं दूसरी और महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में नारायणपुर पुलिस ने एक और आरोपी मनोरंजन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शुक्रवार रात इंस्पेक्टर सुबोध कुमार यादव एवं थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के बगरूडीह गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व पुलिस ने मृतक महिला के पूर्व पति उमेश मरांडी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. साथ ही उक्त दुष्कर्म व हत्या मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को मामले के अनुसंधान हेतु आइओ बनाया गया है.
गौरतलब हो कि आठ नवंबर को लखनपुर निवासी एक महिला पबिया पंचायत के उदयपुर गांव जात्रा देखने के लिए गयी थी. जहां पहले से घात लगाये बैठे महिला के पूर्व पति उमेश मरांडी एवं उसके दो साथियों ने पहले महिला के साथ-साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement