एक और शव बरामद
जामताड़ा : जामताड़ा-दुमका रोड के रेलवे साइडिंग शिव मंदिर के बरामदे से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान सुधीर मिर्धा 45 वर्ष के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि सुधी बीते दो दिन से अपने घर बाहर था. वह मजदूरी का काम करता था, उसे शराब […]
जामताड़ा : जामताड़ा-दुमका रोड के रेलवे साइडिंग शिव मंदिर के बरामदे से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान सुधीर मिर्धा 45 वर्ष के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि सुधी बीते दो दिन से अपने घर बाहर था. वह मजदूरी का काम करता था, उसे शराब पीने की लत थी. पुलिस ने बताया कि लोगों द्वारा सूचना दिया गया कि शिव मंदिर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक भरचंडी गांव का रहने वाला था. मंदिर परिसर में शव मिलने की खबर क्षेत्र में पूरी आग की तरह फैल गयी. दूर दूर से लोग शव देखने पहुंचे.