केंद्र में लटका मिला ताला, सेविका नदारद
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट सीडीपीओ खतीजा फरजाना ने मंगलवार को आंगनबाड़ी कें द्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अमवार आंगनबाड़ी केंद्र, मथुरा टोला केंद्र, अमवार नीमटोला केंद्र सहित दर्जनों केंद्रों का निरीक्षण किया. सीडीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कई केंद्र में ताला लटका पाया. केंद्र से सेविका गायब मिली. अमवार नीमटोला […]
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट सीडीपीओ खतीजा फरजाना ने मंगलवार को आंगनबाड़ी कें द्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अमवार आंगनबाड़ी केंद्र, मथुरा टोला केंद्र, अमवार नीमटोला केंद्र सहित दर्जनों केंद्रों का निरीक्षण किया. सीडीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कई केंद्र में ताला लटका पाया. केंद्र से सेविका गायब मिली. अमवार नीमटोला आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका नहीं मिलने पर पोषक क्षेत्र के लाभुकों के पूछताछ पर पता चला कि सेविका गांव से बाहर रहती है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र कुरावा बंद पाया गया.