जामताड़ा : चार साइबर अपराधी रंगेहाथों गिरफ्तार
पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुरलीडीह गांव में की छापेमारी जामताड़ा : साइबर थाना जामताड़ा को एक बड़ी सफलता मिली है. साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुरलीडीह गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि साइबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरलीडीह बांस […]
पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुरलीडीह गांव में की छापेमारी
जामताड़ा : साइबर थाना जामताड़ा को एक बड़ी सफलता मिली है. साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुरलीडीह गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि साइबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरलीडीह बांस के झुंड में कुछ साइबर अपराधी साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मुरलीडीह बांस के झुंड की घेराबंदी कर चारों साइबर अपराधियों को रंगेहाथों धर दबोचा.
गिरफ्तार अपराधियों में विक्रम मंडल, मिथुन मंडल, मंटु मंडल एवं अंकित कुमार मंडल के नाम शामिल हैं. पुलिस ने आरोपितों के पास से कई मोबाइल एवं दर्जन भर विभिन्न कंपनी के फर्जी सिम बरामद किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी मुरलीडीह गांव के निवासी हैं. साइबर पुलिस को आरोपितों के पास से कई ठोस सबूत मिले हैं. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चारों अपराधी कई सालों से साइबर क्राइम कर रहे थे.