भवन निर्माण में गबन, सचिव गिरफ्तार
नाला : भवन निर्माण की सरकारी राशि गबन करने के आरोप में उप्रवि हुड़लपहाड़ी के सचिव निरामय दास को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश मरांडी के फर्द बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया था. आवेदन में उप्रवि हुड़लपहाड़ी के सचिव […]
नाला : भवन निर्माण की सरकारी राशि गबन करने के आरोप में उप्रवि हुड़लपहाड़ी के सचिव निरामय दास को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश मरांडी के फर्द बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
आवेदन में उप्रवि हुड़लपहाड़ी के सचिव निरामय दास तथा अध्यक्ष हेमलाल मुमरू ने ग्राम शिक्षा समिति के खाते से वित्तीय वर्ष 2008-09 में भवन निर्माण मद से पांच लाख 70 हजार नाबार्ड योजना के तहत चार लाख 29 हजार, किचेन शेड निर्माण हेतु 60 हजार तथा वित्तीय वर्ष 2010- 11 में एसीआर मद से सात लाख 80 हजार की राशि की निकासी कर ली गयी थी.
इस प्रकार कुल 18 लाख 49 हजार रुपये राशि की निकासी की गयी. लेकिन उपरोक्त राशि में से मात्र दो लाख 90 हजार रुपये का काम कराया गया है. शेष 15 लाख 59 हजार रुपया का गबन करने का उल्लेख है. मामले के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कांड संख्या 139/14 दिनांक 22 जून 2014 के तहत भादवि 409, 419, 420, 471, 120 बी दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस मामले को लेकर गंभीर है और गहन छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले को निष्पादित किया जायेगा.