अब सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, की जा रही है मॉनिटरिंग

जामताड़ा : अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी स्मार्ट तरीके से पढ़ाई कर रहे है़ं इसके लिए सरकार की ओर से हर स्तर पर प्रयास किया गया है. ताकि बच्चों के बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके और उनमें सहज और सरल भाव से सीखने की प्रवृत्ति को भी विकसित करने में मदद मिले. बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 6:22 AM

जामताड़ा : अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी स्मार्ट तरीके से पढ़ाई कर रहे है़ं इसके लिए सरकार की ओर से हर स्तर पर प्रयास किया गया है. ताकि बच्चों के बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके और उनमें सहज और सरल भाव से सीखने की प्रवृत्ति को भी विकसित करने में मदद मिले. बच्चों में शिक्षा की रुचि जगाने के लिए भी प्रयास हो रहे हैं. इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास कर पहले शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य पूरा किया गया है़.

बच्चों को सिखाने के लिए शिक्षक और मॉनिटरिंग के लिए सीआपी व बीआरपी को दी ट्रेनिंग: बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्मार्ट तरीके से मिले और बच्चे उसे सहजता से सीख सके इसलिए जिले के 3243 शिक्षक, पारा शिक्षक और सीआरपी एवं बीआरपी को प्रशिक्षित किया गया है़. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रखंडों में 1200 सरकारी शिक्षक, 1981 पारा शिक्षक तथा 62 सीआरपी एवं बीआरपी को ज्ञान सेतु का प्रशिक्षण दिया गया है़ जिसके तहत बच्चों को उनके कक्षा के अनुरूप तैयार करना है़ वहीं सरकारी स्तर से प्रतिदिन इसकी मॉनिटिरिंग भी की जा रही है. इसके लिए सीआरपी को टैब मुहैया कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version