ई-लॉटरी के माध्यम से 14 ग्रुप के शराब दुकानों की Rs 19 करोड़ में हुई बंदोबस्ती
जामताड़ा : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग रांची की ओर से राज्य में शराब दुकानों की बंदोबस्ती मंगलवार को ऑनलाइन की गयी. समाहरणालय सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-लॉटरी के तहत बंदोबस्ती प्रक्रिया को जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भी देखा़ डीसी डॉ जटाशंकर चौधरी ने निर्देश पर एसी नंदकिशोर लाल एवं उत्पाद अधीक्षक […]
जामताड़ा : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग रांची की ओर से राज्य में शराब दुकानों की बंदोबस्ती मंगलवार को ऑनलाइन की गयी. समाहरणालय सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-लॉटरी के तहत बंदोबस्ती प्रक्रिया को जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भी देखा़
डीसी डॉ जटाशंकर चौधरी ने निर्देश पर एसी नंदकिशोर लाल एवं उत्पाद अधीक्षक दिलीप सिंह ने जिला की शराब दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया में योगदान दिया़ जिले के 17 ग्रुप में से 14 ग्रुप की बंदोबस्ती की गयी है.
जिससे विभाग को 19 करोड़ रुपये की राजस्व की प्राप्ति होगी़ आज के बंदोबस्ती के विजेताओं को अगले पांच दिनों के अंदर 5 प्रतिशत राशि अग्रधन के रूप में जमा करनी होगी. वहीं 15 दिनों के अंदर 7.5 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी़ वहीं ई-लॉटरी के विजेता पांच दिनों अंदर टर्नअप नहीं होते हैं तो विनर टू को यह मौका दिया जायेगा़
कहते हैं पदाधिकारी
इस बार शराब दुकानों की बंदोबस्ती ई-लॉटरी के माध्यम से की गयी है. जिसमें 14 ग्रुप के विजेताओं की घोषणा की गयी है़ पांच दिनों के अंदर वे निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते है तो ठीक अन्यथा विनर टू को मौका दिया जायेगा़
दिलीप सिंह, उत्पाद अधीक्षक, जामताड़ा
14 समूहों के ग्रुपवार विजेता
उत्पाद विभाग की ओर से 41 शराब दुकानों को चिह्नित किया गया है़ जिसमें 12 देसी शराब दुकान, 14 विदेशी शराब दुकान तथा 15 कंपोजिट शराब दुकान है़ं इसे 17 समूहों में बांटा गया है़ जिसके तहत ग्रुप 1 में रवींद्र कुमार, ग्रुप 2 में निमाई कुमार, ग्रुप 3 में मुनाजरूल हसन, ग्रुप 4 में निवास मंडल, ग्रुप 5 में शंकर घोष, ग्रुप 8 में शंकर घोष, ग्रुप 9 में शंकर सिंह, ग्रुप 10 में नवीन कुमार सिंह, ग्रुप संख्या 11 में अविक गोस्वामी, ग्रुप संख्या 12 में तपन कुमार मंडल, ग्रुप 13 में तपन कुमार मंडल, ग्रुप 14 में उदयकांत ठाकुर, ग्रुप 15 में निमाई महतो तथा ग्रुप 17 में आनंद घोष विजेता रहे़ वहीं ग्रुप संख्या 6,7 एवं 16 में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.