कोल सर्किट पर माफिया राज

जामताड़ा : जामताड़ा शहर के चारो ओर काले हीरे की भरमार है. जामताड़ा, गिरीडीह, चितरा, धनबाद व आसनसोल में कोयले का उत्खनन होता है. यह इलाका कोल सर्किट के नाम से जाना जाता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सर्किट पर माफियाओं का राज चलता है. वो जैसे चाहते हैं, जहां चाहते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2014 3:30 AM

जामताड़ा : जामताड़ा शहर के चारो ओर काले हीरे की भरमार है. जामताड़ा, गिरीडीह, चितरा, धनबाद व आसनसोल में कोयले का उत्खनन होता है. यह इलाका कोल सर्किट के नाम से जाना जाता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सर्किट पर माफियाओं का राज चलता है. वो जैसे चाहते हैं, जहां चाहते हैं कोयला अवैध रूप से ले लेते हैं. इस पर ना तो पुलिस कुछ करती है ना ही जनप्रतिनिधि इस पर हाथ लगाते हैं.

क्योंकि इन माफियाओं के हाथ बहुत लंबे होते हैं. इसमें रोजाना लाखों रुपये का खेल होता है. कहां ट्रक कैसे पहुंचाना है यह सब पहले से फिक्स होता है. यहां चितरा से आने वाले कोयले ही नहीं धनबाद व आसनसोल से आने वाले कोयले को भी चोरी कर ली जाती है. इसमें ट्रक को एरिया पार कराने में बंगाल की सीमा पर ट्रकों से बंधी बंधायी रकम ली जाती है.

Next Article

Exit mobile version