15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : हल चलाते किसान पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, दो बैलों सहित किसान की मौत

– ग्रामीणों ने की जर्जर 11 हजार बोल्ट तार बदलने की डीसी से मांग प्रतिनिधि, कुंडहित जामताड़ा जिले में खेत जोतने गये किसान की मौत बिजली के 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से हो गयी. घटना में किसान सहित दो मवेशी की भी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की […]

– ग्रामीणों ने की जर्जर 11 हजार बोल्ट तार बदलने की डीसी से मांग

प्रतिनिधि, कुंडहित

जामताड़ा जिले में खेत जोतने गये किसान की मौत बिजली के 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से हो गयी. घटना में किसान सहित दो मवेशी की भी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 5.30 बजे कुंडहित प्रखंड के अंबा पंचायत अंतर्गत सियारसुली गांव के 55 वर्षीय किसान मुक्तिपद माजी गांव से आधा किलोमीटर दूर भूतरबाद खेत में हल लेकर जा रहे थे, इसी क्रम में भूमि पर गिरे बिजली की 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये, जिससे किसान सहित दो मवेशी की घटना स्थल पर मौत हो गयी.

इसकी जानकारी तब मिली जब उनके 23 वर्षीय छोटे पुत्र मिलन माजी सुबह सात बजे अपने पिता के लिए खेत में नाश्ता देने गये थे. तब देखा उनके पिता सहित दोनों मवेशी की मृत्यु हो गयी है. वहां से उनके पुत्र मिलन गांव आकर घर तथा ग्रामीणों को जानकारी दी.

घटना की जानकारी मिलते ही गांव व आसपास गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कुंडहित अंचलाधिकारी व थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह, एएसआई संतोष गोस्वामी एवं पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर के बाद अंचलाधिकारी गिरिवर मिंज, अंचल निरीक्षक तथा पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे. परिजन व ग्रामीण मृतक और दो मवेशी की उचित मुआवजा की मांग पर अड़े रहे.

घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो के विधायक प्रतिनिधि नित्यगोपाल घोष, उत्तम पाल, भाजपा के जिला बीससूत्री सदस्य बिथिका झा, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष प्रदीप पैतंडी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माधव चंद्र महतो, मंडल प्रखंड अध्यक्ष जगबंधु घोष विपद बरण खां, सीपीआई के जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया, सीपीएम के सुकुमार बाउरी, स्वाधीन चक्रवर्ती आदि नेतागण पहुंचे.

सभी बिजली विभाग के वरीय अधिकारी के आने के इंतजार में तीन घंटे तक रहे. लेकिन बिजली विभाग के कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. पुलिस द्वारा मृतक के शव को उठाने का प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीणों ने बिना मुआवजे की घोषणा के शव नहीं उठने दिया. तीन घंटा तक सभी अड़े रहे. अंत में बीडीओ सह अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण राजी हुए तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें