जामताड़ा कोर्ट : गृहवधु के ऊपर डायन का आरोप लगा कर प्रताड़ित करने और दहेज की मांग करने दहेज की राशि नहीं मिलने पर मारपीट कर ससुराल से आशा देवी को निकाल दिया गया है.
यह आरोप पीड़ित महिला ने अपने पति गोविंद मंडल सहित सास, ससुर, भैसूर, गोतनी के ऊपर लगाया गया है. आशा ने सीजेएम के न्यायालय में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. आशा देवी गेरिया गांव निवासी है.
उसकी शादी 2008 में कालीपहाड़ी नारायणपुर में हुई है. ससुराल से मारपीट कर और डायन का आरोप लगा कर पांच मार्च 2014 को निकाल दिया गया. अभी पीड़िता पिता के घर में रह रही है.