हत्या का आरोपी दामाद गिरफ्तार, पुलिस कर रही मामले की जांच
जामताड़ा : सनकी दामाद ने पत्नी व सास की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के राखबन गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. हत्या के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि आरोपी हमेशा अपनी पत्नी पर शक किया करता था और अक्सर घर में मारपीट करता था. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
अवैध संबंध के शक में की हत्या : घटना शुक्रवार सुबह तीन बजे की है. मृतकों में राधा देवी (32) और सरस्वती देवी (50) है. आरोपी युवक का नाम बहादुर रवानी (36) बतायी जाती है. बहादुर रवानी देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र के पाठकतेतरिया गांव का रहनेवाला है. उसकी शादी 12 वर्ष पहले हुई थी. विगत कुछ वर्षों से वह घरजमाई के रूप में अपनी ससुराल में रह रहा था. घटना की पुष्टि पुलिस इंस्पेक्टर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने की है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद जब पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना ला रही थी, तो घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने युवक पर पत्थर फेंके और लाठी भी चलायी.
जानकारी के अनुसार राधा और बहादुर को 10 वर्ष का बेटा भी है. गिरफ्तार युवक बहादुर ने पुलिस के सामने कहा है कि उसकी पत्नी राधा का उसके साढ़ू से अवैध संबंध था. जिसे उसने देख लिया था. इस कारण उसकी हत्या कर दी है. वहीं दूसरी ओर साढ़ू ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है.