जामताड़ा : सड़क दुर्घटना में दो झाविमो नेता की मौत

जामताड़ा : जामताड़ा जिले में कोहरे और तेज रफ्तार ने चार लोगों की जान ले ली. अलग-अलग तीन दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गये.जामताड़ा थाना क्षेत्र के सुपायडीह व बोदबान गांव के बीच काली मंदिर के पास गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर रांची से दुमका जा रही स्कॉर्पियो (जेएच 04एन 9407) की पीछे से ट्रक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 7:06 AM
जामताड़ा : जामताड़ा जिले में कोहरे और तेज रफ्तार ने चार लोगों की जान ले ली. अलग-अलग तीन दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गये.जामताड़ा थाना क्षेत्र के सुपायडीह व बोदबान गांव के बीच काली मंदिर के पास गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर रांची से दुमका जा रही स्कॉर्पियो (जेएच 04एन 9407) की पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना गुरुवार तड़के करीब 3.30 बजे की है.
हादसे में दुमका के महुआडंगाल निवासी मोहन प्रसाद गुप्ता व धधकिया निवासी सहायक शिक्षक सुरेश मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गयी. झाविमो नेता मोहन प्रसाद गुप्ता व सुरेश मुर्मू, बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी थे. दोनों रांची से जामा के प्रत्याशी के नाम की घोषणा करा कर दुमका लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ.
वहीं, दुमका के बंदरजोरी निवासी चालक अजय दास, रामगढ़ निवासी जीतलाल राय, सजापहाड़ी निवासी असामी लायक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया. यहां से असामी लायक को रांची मेडिका भेज दिया गया.
इधर रायडीह में चालक फंसा रहा, एनएच पांच घंटे जाम
रायडीह(गुमला) : रायडीह थाना क्षेत्र के खटखोर गांव के समीप बुधवार की देर रात करीब दो बजे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चालक, एक अन्य चालक व खलासी तीनों घायल हो गये. इनमें चालक छत्तीसगढ़ कुसमी गांव निवासी औरंगजेब शेख (45), दूसरा चालक मोहम्मद इरफान (41) व ओकइपाठ छत्तीसगढ़ निवासी सह खलासी मो आफताब शामिल हैं. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीनों लोग गाड़ी के केबिन में फंस गये.
बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन को बिजली कटर से काटा गया. मोहम्मद इरफान व खलासी मो आफताब को निकाल कर लोगों ने सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं चालक मोहम्मद औरंगजेब का दोनों पैर कुचल कर वाहन में फंसा गया था.

Next Article

Exit mobile version