नाला में मतदान के लिए बने हैं 144 बूथ, पहुंचे चुुनाव कर्मी
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की गयी है. 20 नवंबर को चुनाव ड्यूटी में लगे सभी मतदान केंद्रों पर मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी पहुंच चुके हैं.
नाला. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की गयी है. 20 नवंबर को चुनाव ड्यूटी में लगे सभी मतदान केंद्रों पर मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी पहुंच चुके हैं. प्रखंड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंजुनिया एवं उच्च विद्यालय गेड़िया को दो जोन में बांटा गया है. वहीं मतदाताओं की सुविधा के लिए 144 बूथ बनाये गये हैं. बूथों को 17 सेक्टरों में बांटा गया है. सभी सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है. मतदान के सुचारू संचालन के लिए प्रखंड में दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी कार्यरत हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी बूथों की ताजा स्थिति की जानकारी लेकर मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को सूचना दे रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बूथों सुरक्षा कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात कर दिये गये हैं. एसडीपीओ मनोज महतो ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी है. क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है