साइंस ओलंपियाड परीक्षा में 145 विद्यार्थी हुए शामिल
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गयी. ओलंपियाड परीक्षा में कुल 145 विद्यार्थियों ने भाग लिये.
जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गयी. ओलंपियाड परीक्षा में कुल 145 विद्यार्थियों ने भाग लिये. इस परीक्षा में विभिन्न कक्षा स्तर पर बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे. इसमें विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने ओलंपियाड में शामिल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. कहा कि इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं से ज्ञान विकसित होता है. इसमें उच्च स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं. डीएवी में बाबा साहेब की मनी 69वीं पुण्यतिथि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि मनाई गयी. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे. उन्होंने संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. स्वाधीनता आंदोलन में भी उन्होंने भाग लिया था. वे भारत के प्रथम कानून मंत्री भी रहे. सन् 1950 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया. वे दो बार लोकसभा के सदस्य भी चुने गए थे. मौके पर ओलंपियाड परीक्षा के प्रभारी ज्योति दास, जयदीप दत्ता, प्रदीप्तो दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है