जामताड़ा में जताया विरोध
जामताड़ा : देवघर के पत्रकार के साथ एसडीपीओ अनिमेष नैथानी द्वारा किये गये मारपीट की घटना की भाजपा व आजसू जिला कमेटी ने घोर निंदा की है. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश महामंत्री तरुण कुमार गुप्ता ने एसडीपीओ अनिमेष नैथानी को आविलंब बरखास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारी को अपने […]
जामताड़ा : देवघर के पत्रकार के साथ एसडीपीओ अनिमेष नैथानी द्वारा किये गये मारपीट की घटना की भाजपा व आजसू जिला कमेटी ने घोर निंदा की है. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश महामंत्री तरुण कुमार गुप्ता ने एसडीपीओ अनिमेष नैथानी को आविलंब बरखास्त करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारी को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है, जो अपनी गलती को छुपाने के लिए मीडिया से उलझ गया. उन्होंने एसडीपीओ और रकीबुल के संबंधों की जांच की मांग की है. मौके पर अनवर हुसैन, निवास बाउरी, बालेश्वर मंडल आदि मौजूद थे. वहीं आजसू जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि एसडीपीओ द्वारा पत्रकार पर हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.
कानून की रक्षा करने वाले ही कानून तोड़ने लगे तो प्रशासन से लोगों को विश्वास खत्म हो जायेगा इसलिए ऐसे पदाधिकारी को अविलंब निलंबित किया जाय. कहा कि तारा साहदेव प्रकरण में एसडीपीओ की संलिप्ता जाहिर होती है जिस कारण उन्होंने पत्रकार पर हमला बोला है. मौके पर मो मुस्ताक, जशमुद्दीन खान, राजेश किस्कू, सिंटू मरांडी, सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे. कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिमेष नैथानी ने पत्रकार के साथ मारपीट कर बड़ी गलती की है. जिसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाये. उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी से मांग किया कि ऐसे पुलिस पदाधिकारी की देवघर क्या झारखंड में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. उन्हें अविलंब हटाया जाय तथा पत्रकारों को निर्भिक होकर अपना काम करने के लिए मुख्यमंत्री उन्हें सुरक्षा प्रदान करें.