जामताडा : छह सूत्री मांग को लेकर बुधवार को झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड ताल की. इसका नेतृत्व अरापत्रित कर्मचारी संघ के नेता अजरुन सिंह ने किया.
श्री सिंह ने कहा हेमंत सरकार को हमारी समस्या से कोर्इ लेना देना नहीं है. इसका खामिजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड ेगा. इन मांगों पर शीघ्र गौर नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे. सरकार को तो बिना मांगें की हमारी मांग को पूरा करना चाहिए. हमारी मांगें जायज मांग है.
लेकिन बहुत ही दुख की बात है कि हमें अपनी मांग को पूरा करने के लिए आंदोलन करना पड ता है.मौके पर बंशीधर रजक, प्रशांत कुमार माजी, किशेर खां, संतोष मंडल, हरिलाल सोरेन, नूर अली खां, रविंद्र सिंह, हरेंद्र पंडित, चंद्रशेखर आदि उपस्थित थे.