नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर में शनिवार को 75 व 90 प्रतिशत अनुदान पर 15 लाभुकों के बीच बकरा -बकरी का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख अंजना हेंब्रम, बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह, पूर्व उपप्रमुख दलगोविंद रजक ने संयुक्त रूप से लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया, प्रमुख अंजना हेंब्रम ने कहा कि सरकार की ओर से यह अच्छी पहल है. इससे ग्रामीणों की आजीविका सुदृढ होगी. बीएचओ ने कहा कि लाभुकों को बकरा-बकरी के साथ-साथ चारा और दवा भी दी गयी है. यह लाभुकों के आय का अच्छा स्रोत होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है