पॉलिटेक्निक कॉलेज में पोस्टल बैलेट से 15 वोट पड़े
सुविधा केंद्र में शुक्रवार को भी पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ.
जामताड़ा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने सुविधा केंद्र में शुक्रवार को भी पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ. इस दौरान 15 मत पड़े. इस प्रकार तीन दिनों में अब तक कुल 73 मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त हुए हैं. वहीं आइटीडीए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त वोटर्स ऑन इलेक्शन ड्यूटी के सभी श्रेणी के मतदाताओं व एब्सेंटी वोटर्स फॉर एसेंशियल सर्विसेज के मतदाताओं के लिए फैसिलिटेशन सेंटर/पीवीसी में पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर से चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को सही तरीके से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है