शिवराम गांव में लगे शिविर में 150 पशुओं का हुआ इलाज
शिवराम गांव में पशुपालन विभाग की ओर से विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया.
कुंडहित. प्रखंड के शिवराम गांव में पशुपालन विभाग की ओर से विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस दौरान 35 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया. बीएचओ डॉ विनय कुमार ने करीब 150 पशुओं का इलाज किया. निशुल्क दवा का भी वितरण किया. शिविर में पशु कृमि की समस्या से जूझते हुए पाए गये. बीएचओ डॉ विनय कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से मोबाइल वेटरनरी आरंभ किया गया है. 1962 पर कॉल कर पशुपालक निशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं. कहा कि 21वां पशु जनगणना कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में आरंभ हो चुका है. यह मार्च माह तक चलेगा. प्रगणक पशुपालकों के द्वार पर जाएंगे और पशुओं के बारे में जानकारी लेंगे. पशुपालकों से अनुरोध है कि जो गणना कर्मी आपके द्वार पर जाएंगे उन्हें सहयोग करें, ताकि प्रखंड में पशुओं की जनगणना सही से हो सके. सरकार को योजना बनाने में सुविधाएं हो. मौके पर पशुपालन कर्मी मृणाल कुमार मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है