Loading election data...

151 दीदियों को मिली मंईयां सम्मान योजना की राशि

डीसी कुमुद सहाय ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिले के 151 दीदियों को पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से एक-एक हजार रुपये भुगतान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 7:36 PM

फोटो – 11 पीएफएमएस पोर्टल से राशि देतीं डीसी कुमुद सहाय व अन्य संवाददाता, जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिले के 151 दीदियों को पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से एक-एक हजार रुपये भुगतान किया. उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. शत-प्रतिशत लोगों को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए सभी पदाधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने योजना को लेकर ऑनलाइन पोर्टल एवं आवेदन प्रक्रिया में शिथिल किए गए नियमों को लोगों के बीच जागरुकता के लिए प्रसारित करने का निर्देश दिया, ताकि सभी योग्य महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को त्वरित गति से डिजिटलाइजेशन करने का निर्देश दिया. जेएमएमएमएसवाइ पोर्टल पर अब तक 123037 आवेदनों का डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है. पेंडिंग आवेदनों का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. 108518 आवेदनों को अप्रूव किया जा चुका है. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version