23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसएससी परीक्षा में 4574 में 1536 परीक्षार्थी हुए शामिल

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिले के सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई.

जामताड़ा. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिले के सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. शनिवार को आयोजित परीक्षा में कुल 4574 परीक्षार्थियों में से प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1536 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 3038 अनुपस्थित रहे. तृतीय पाली पाली में 1533 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 3041 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में नियंत्रण कक्ष बनाये गये थे. परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से लगातार निगरानी की गयी. निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार एवं डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति परीक्षा का पर्यवेक्षण करते रहे. डीसी कुमुद सहाय ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की स्थिति की जानकारी ली. एसडीओ अनंत कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा को लेकर जिले भर में इंटरनेट सेवा बंद रही, जिससे आम लोगों को परेशानी हुई. …………….

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें